कोडरमा, अक्टूबर 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। पूर्वी पंचायत, पश्चिमी पंचायत, कटहाडीह, गड़गी, तेतरॉन, खारियोडीह, पिपचो, करियांवा, हीरोडीह, कंदरापड़ी, डंडाडीह सहित अन्य पंचायतों में प्रतिनिधियों, कर्मियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रमों में वक्ताओं ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संदेश तथा लाल बहादुर शास्त्री के "जय जवान, जय किसान" नारे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज भी दोनों महापुरुषों के विचार राष्ट्र और समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। पूर्वी पंचायत में स्वच्छता से संबंधित श...