कोडरमा, जुलाई 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जयनगर पूर्वी पंचायत के पेठियाबागी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र (कोड संख्या-32) के नवनिर्मित भवन का बुधवार को डीडीसी रवि जैन ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण में प्रारंभिक शिक्षा, पोषण और देखभाल की सुविधा उपलब्ध हो। डीडीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र केवल एक भवन नहीं, बल्कि यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का स्थान है। उन्होंने सेविका और सहायिका से केंद्र संचालन की जानकारी ली और पोषण आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच तथा बाल विकास संबंधी गतिविधियों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ लें और अ...