कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा। जयनगर थाना पुलिस पर एक महिला ने बिना किसी नए मामले के खुद और परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है। दशारो खुर्द निवासी महिला ने कोडरमा पुलिस अधीक्षक को सौंपे आवेदन में कहा कि उनके बेटे की शादी 18 अप्रैल 2025 को तय थी, लेकिन शादी से पहले ही जयनगर थाना में अरुण कुमार चौधरी की शिकायत पर थाना कांड संख्या 95/25 दर्ज कर बेटे को जेल भेज दिया गया। महिला का आरोप है कि बेटे को एक वीडियो और धमकी भरे संदेश मोबाइल पर भेजे गए थे, जिसके बाद विवाद हुआ। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद भी जयनगर थाना के एसआई विकास कुमार बार-बार घर आकर थाने बुलाने की बात कह रहे हैं, जिससे परिवार भय और तनाव में है। उन्होंने एसपी से मांग की है कि अनावश्यक परेशान करने पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...