कोडरमा, सितम्बर 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जयनगर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जोरदार फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी रतीभान सिंह ने किया। मार्च के दौरान डीएसपी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य है कि दुर्गा पूजा पर्व पर सभी श्रद्धालु बिना किसी भय के सुरक्षित और आनंदपूर्वक अपना पर्व मना सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रत्येक इलाके में सतर्कता और सक्रियता के साथ तैनात है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जवान पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। डीएसपी ने लोगों से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, अपने आसपास के माहौल पर नजर रखें और आ...