कोडरमा, मार्च 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । जयनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि गोदखर निवासी राजू मोदी( पिता स्व. गिरधारी मोदी) ने थाना में आवेदन देकर गोदखर खेशकरी के बीच अवस्थित गोसुदेवल फार्म से पानी का मोटर पंप का चोरी कर ले जाने को लेकर मामला दर्ज कराया था। वहीं गोपालडीह निवासी आंगनबाड़ी सेविका आशा देवी(पति अशोक कुमार रजक) ने हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से एचपी गैस सिलेंडर व कुकर, लोहा का पाइप चोरी को लेकर थाना में आवेदन दिया था। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी बबलू सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर चोरों कि गिरफ्तारी व कांड का उदभेदन के लिए छापामारी अभियान चलाया गया। कांड संख्या 56/ 2025 में शामिल गोपालडीह निवासी चंदन कुमार (20 वर्ष पिता मुंशी पंडित व मिथुन पंडित (2...