कोडरमा, सितम्बर 30 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जयनगर दुर्गा मंदिर में लगने वाले भव्य पंडाल का प्रशासन ने जायजा लिया। मंगलवार की रात जिला उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और पंडाल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ और बीडीओ के साथ-साथ थाना प्रभारी को भी विशेष हिदायत दी गई। प्रशासन ने पूजा कमेटी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी गतिविधियाँ तय गाइडलाइन के अनुसार ही संपन्न हों। जिला प्रशासन का यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...