मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जयनगर-दानापुर 13225 इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दैनिक यात्रियों की अत्यधिक भीड़ उमड़ी। ट्रेन अपने तय समय से करीब 22 मिनट की देरी से शाम 04.12 बजे प्लेटफॉर्म दो पर पहुंची। भीड़ अधिक होने की वजह से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही काफी संख्या में यात्री सवार होने के लिए दूसरी तरफ से मुख्य लाइन पर आ गए। ट्रेन के रुकते ही यात्री जैसे-तैसे सवार हुए। इस दौरान कई यात्रियों का संतुलन भी बिगड़ा। वहीं, कई यात्री प्लेटफॉर्म एक से लाइन पार कर आए और ट्रेन में चढ़े। इसकी सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को समझा कर आराम से ट्रेन में सवार होने की अपील की। साथ ही बचे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ले जाकर ट्रेन में सवार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...