अररिया, अक्टूबर 22 -- भरगामा। काली पूजा के पूजा अवसर पर सोमवार की रात भरगामा प्रखंड के जयनगर काली टोला स्थित श्री श्री 108 दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान दीपावली के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की जगह तक नहीं बची। मिथिलांचल, सीमांचल ही नहीं, बल्कि नेपाल सहित विदेशों से भी श्रद्धालु मां काली के दर्शन करने पहुंचे। वही इस दौरान दीपावली की रात मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन हुआ । मेला मे पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु और व्यापारी अपने पारंपरिक सामान व जड़ी-बूटियां लेकर पहुंचे थे । इस वजह से मेला में काफी रौनक देखने को मिला और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की । एक रात चलने वाले इस मेले में करीब करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ। इस बार भी अमावस्या की रात्रि सैकड़ो पाठ...