कोडरमा, जुलाई 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जयनगर थाना गेट के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों चालकों से मौके पर ही चालान काटते हुए लगभग 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। प्रभारी ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए जिले में अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, गाड़ी के कागजात दुरुस्त रखें और नियमों का पालन करें। अभियान में अभिषेक मरांडी, मेराज आलम समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...