कोडरमा, जून 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित झंडा चौक इन दिनों गंदगी की समस्या से जूझ रहा है। चौराहे के चारों ओर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कचरे के कारण मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों द्वारा प्रतिदिन खुले में कचरा फेंका जा रहा है, लेकिन न तो प्रशासन की ओर से नियमित सफाई की व्यवस्था है और न ही लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों की लापरवाही और जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के चलते झंडा चौक, जो कि एक प्रमुख सार्वजनिक स्थान है, धीरे-धीरे कूड़ाघर में तब्दील होता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायत के...