कोडरमा, दिसम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के स्वर्णकार मोहल्ला में घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर लगातार जमा दूषित पानी के कारण जहां आम लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है, वहीं क्षेत्र में स्थित प्लस टू हाई स्कूल जयनगर के विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बुरी तरह बाधित हो रही है। विद्यालय जाने वाले छात्रों का कहना है कि सड़क पर भरे गंदे पानी से होकर गुजरते समय कई बार उनकी स्कूल ड्रेस पूरी तरह खराब हो जाती है। ऐसी स्थिति में मजबूरन उन्हें स्कूल जाने के बजाय वापस घर लौटना पड़ता है। इससे नियमित पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने बताया कि बरसात के दिनों या अधिक जलजमाव की स्थिति में समस्या और भी गंभीर हो जाती है। स्थानीय निवासी सतीश पांडे ने बताया कि इस...