कोडरमा, दिसम्बर 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि सरमाटांड़ रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में रविवार की रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए करीब दो किलोग्राम चांदी और लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के मालिक के अनुसार, चोरी गई चांदी की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। कुल मिलाकर इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी का अनुमान है। दुकान के मालिक ईरगोबाद निवासी सुभाष कुमार सोनी ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे एक खिड़की है, जिसे तोड़कर चोर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे की खिड़की टूटी हुई है और दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी और काउंटर में रखे जेवरात गायब थे। चोरी की आशंक...