कोडरमा, नवम्बर 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के पिपचो में मंगलवार की शाम अफरातफरी मच गई, जब एक झरना मशीन में अचानक लगी आग ने देखते-देखते तीन किसानों के खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में इसराइल अंसारी, किशुन यादव और नारायण महतो के धान से भरे खलिहान जलकर राख हो गए। आग से करीब एक लाख रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धान निकालने वाली मशीन से उठी तेज लपटें अचानक फैलने लगीं, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्परता दिखाते हुए जलती मशीन को पास के तालाब के समीप ले जाकर आग पर काफी हद तक काबू पाया। ग्रामीणों की सूझबूझ के कारण कई अन्य खलिहान और घरों को बचा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इस बीच, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों के प्रया...