कोडरमा, नवम्बर 26 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। क्षेत्र के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले पिपचो चौक में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या पर प्रशासन अब सख़्त हो गया है। राहगीरों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सीओ सारांश जैन और थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बुधवार को बाज़ार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान की सीमा से बाहर फुटपाथ या सड़क पर सामान रखना अतिक्रमण माना जाएगा। ऐसे मामलों में सीधे प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पिपचो चौक अत्यधिक व्यस्त इलाका है, जहां अतिक्रमण के कारण आम जनता, स्कूल के बच्चों, महिलाओं और वाहनों की आवाजाही में गंभीर बाधा उत्पन्न होती है। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी दुकानदार दुकान की निर्धारित सीमा के भीतर ह...