कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर उमानाथ सिंह ने बुधवार को जयनगर थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि चंदवारा पुलिस लाइन में निलंबित पुलिसकर्मी मंसूर आलम की आत्महत्या मामले के बाद यहां के थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह उमानाथ सिंह को थाना का प्रभार दिया गया है। इससे पहले भी उमानाथ सिंह जयनगर में थाना प्रभारी के रूप में रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...