कोडरमा, नवम्बर 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । नईटांड़ गांव में मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे धान के खलिहान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि खलिहान में रखा धान और पुआल पूरी तरह जलकर राख हो गया। खलिहान स्थानीय किसान मोतीलाल साव का बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने कुएं के पानी में मोटर लगाकर निरंतर प्रयास किया, लेकिन तेज हवा और लपटों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। काफी मशक्कत और बड़ी संख्या में लोगों की मदद के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक खलिहान में रखा पूरा अनाज, पुआल और सामान नष्ट हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...