कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। घंघरी में लोगों में धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल की गई है। गांव के युवाओं ने निर्णय लिया है कि अब प्रत्येक मंगलवार को शाम छह बजे से सार्वजनिक आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि वर्तमान समय में लोग धीरे-धीरे धर्म और संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को फिर से अपने मूल संस्कारों और धार्मिक आस्था से जोड़ना है। कार्यक्रम के आयोजन में अमर परमार, अविनाश गिरी, अभिषेक सिंह, नवीन सिंह, गौरव सिंह, सनी सिंह, गांगुली सिंह, आदित्य सिंह, अमीस सिंह, गगनदीप परमार, भीम सिंह, दिनेश पंडित, संतोष पंडित, संजय सिंह, चंदन पंडित, सुमित सिंह, करण सिंह, सुधांशु पांडे, रितिक सिंह, मिथिलेश पंडित, शुभम पंडित, अंकित सिंह, ऋषि ...