कोडरमा, अक्टूबर 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के घंघरी स्थित छठ तालाब पर निर्मित कृष्ण ब्रिज का उद्घाटन घंघरी निवासी एवं कांग्रेसी नेता अवध किशोर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर छठ पूजा समिति, घंघरी की ओर से 25 अक्टूबर से तीन नवंबर तक चलने वाले छठ पूजा मेला का शुभारंभ भी किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण तालाब के बीच स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की भव्य प्रतिमा रही, जो श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मेले में बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए झूले, मिठाई की दुकानें, आइसक्रीम पार्लर, डिज़्नीलैंड, मीना बाजार, जादूगर शो सहित कई सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संरक्षक राम प्रसाद सिंह, और सचिव दिवस सिंह सहित अन्य सदस्यों ने मुख्य अत...