कोडरमा, मई 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के घरौंजा पंचायत स्थित करमाटांड़ गांव में आजतक सड़क नहीं पहुंची है। इसके कारण यहां के लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। कइ घरों वाले इस गांव में पंचायत सचिवालय भवन है। साथ ही सरकारी विद्यालय भी है, लेकिन आजादी के बाद भी आज तक पक्की सड़क नहीं बन सकी। पक्की सड़क नहीं बनने के कारण लोगों को गांव तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में गांव के लोगों को मुख्य बाजार तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है। सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब गांव में लोग बीमार पड़ जाते हैं। बीमार को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय ही गांव तक सड़क बनवाने की नेताओं के द्वारा बात कही जाती है। इसके बाद कोई भी समस्या द...