कोडरमा, जुलाई 7 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के कटिया गांव में रविवार की शाम हुई बारिश के दौरान वज्रपात से एक व्यक्ति झुलस गया, जबकि एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। कटिया निवासी जागेश्वर महतो, उम्र 65 वर्ष अपने घर के समीप से बैल को घर लाने गए थे, तभी बिजली गिर पड़ी। इस हादसे में वे बुरी तरह से झुलस गए, जबकि बैल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन व ग्रामीण तत्काल घायल को सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...