कोडरमा, नवम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा 21 से 28 नवंबर तक चलाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को जयनगर प्रखंड के जयनगर पूर्वी एवं जयनगर पश्चिमी पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने किया। मंच पर जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, बीडीओ गौतम कुमार, अंचल अधिकारी सारांश जैन, पशुपालन पदाधिकारी शोहेब खान, अशोक कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, राशन कार्ड संबंधित कार्य, जॉब कार्ड एवं श्रम विभाग की सेवाएँ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कृषि व पशुपालन विभाग, वन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की सेवाएँ एक ही स्थान ...