मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम । ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे जयनगर उधना के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे से इसकी स्वीकृति मिल गई है। गाड़ी संख्या 09067/09068 उधना- जयनगर- उधना स्पेशल (दरभंगा- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी- जबलपुर के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 09067 उधना- जयनगर स्पेशल 04 से 25 मई तक प्रत्येक रविवार को उधना से 12.20 बजे खुलकर सोमवार को 10.22 बजे डीडीयू, 14.15 बजे पाटलिपुत्र, 16.00 बजे मुजफ्फरपुर, 19.00 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09068 जयनगर- उधना स्पेशल 05 से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 01.00 बजे दरभंगा, 03.45...