कोडरमा, जुलाई 24 -- कोडरमा/जयनगर, हिन्दुस्तान टीम। उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को जयनगर प्रखंड के अंचल कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय रूपायडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय में कार्यों के निष्पादन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। उपायुक्त ने कार्यालय के आगत-निर्गत रजिस्टर एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच की, जिसमें पत्राचार और रिकॉर्ड संधारण में भारी लापरवाही पाई गई। आपदा प्रबंधन से संबंधित पत्रों का संधारण समुचित रूप से नहीं हुआ था और कई महत्वपूर्ण मामलों का निस्तारण लंबित मिला। राजस्व कर्मचारियों के कार्य आवंटन और लॉग बुक की भी जांच की गई, जहां किसी भी कर्मचारी के पास लॉग बुक नहीं पाया गया। दाखिल-खारिज जैसे मामलों में 30 से 90 दिनों तक की देरी पाई गई। ऑनलाइन दाखिल-खारिज और भूमि नापी कार्यों में भी ...