कोडरमा, जून 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर जयनगर अंचल परिसर में तीन दिवसीय विशेष राजस्व सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दाखिल-खारिज, शुद्धिपत्र, ऑनलाइन लगान रसीद, पारिवारिक सूची, भूमि जांच प्रतिवेदन, परिशोधन, जमाबंदी सुधार, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं। प्रत्येक सेवा के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जिससे आवेदकों को सुगमता हो और समय की बचत हो सके। कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हाई कुमार एवं अभिषेक पांडे की टीम तकनीकी उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद रही, जिससे डिजिटल सेवाएं भी त्वरित रूप से प्रदान की जा सकीं। शिविर का निरीक्षण करते हुए अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने सभी कर्मियों को आवेदन निष्पादन में पारदर्शिता व तत्परता बरतने के निर्देश दिए। शिविर संचालन में प्रधान लिपिक गिरधारी प...