कोडरमा, जुलाई 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार से तीन दिवसीय राजस्व सेवा शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचीं अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने स्टॉलों का जायजा लिया और अंचलाधिकारी गौतम कुमार सहित सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन का त्वरित निपटारा किया जाए। कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी भी जताई और कहा कि अंचल अधिकारी के साथ-साथ सीआई और राजस्व कर्मचारी अपने लॉगिन से शीघ्र कार्य करें। उन्होंने कहा कि आम जनता का प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने के लिए समयबद्ध और पारदर्शी कार्य जरूरी है। इस शिविर में दाखिल-खारिज, ऑनलाइन लगान रसीद, पारिवारिक सूची, भूमि जाँच प्रतिवेदन, परिशोधन, ऑनलाइन जमाबंदी सुधार, जाति, आवासीय, आय, इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। पहले ही द...