कोडरमा, जुलाई 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। इंदरवा बस्ती स्थित राजकुमार राम के आवास पर अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से स्थानीय इकाई का गठन करते हुए आगामी तीन वर्षों के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस चुनाव में जयदीप चन्द्रवंशी को इकाई का अध्यक्ष, सन्नी राज चन्द्रवंशी को उपाध्यक्ष, प्रदीप चन्द्रवंशी को सचिव, धीरज कुमार चन्द्रवंशी को कोषाध्यक्ष, मुन्नी देवी को महिला अध्यक्ष तथा आरती देवी को महिला सचिव चुना गया। बैठक के दौरान उपस्थित समाज के लोगों ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें समाज में संगठनात्मक मजबूती लाने और सामाजिक नियमों के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व से समाज को एक नई दिश...