रामपुर, फरवरी 23 -- जयतौली गांव में समय से पहले होली में आग लगाने से तनाव का माहौल है। समाज के लोगों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि होली की जगह को कब्जामुक्त कराया जाए। गांव निवासी डालचंद, ओमकार, रघुनाथ, अर्जुन सिंह राजू, हरपाल, रामपाल आदि के अनुसार गांव में हर साल की तरह होली रखी गई थी। बुधवार देर शाम इसमें कुछ लोगों ने आग लगा दी। जिससे समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने होली की जमीन पर कब्जा कर रखा है। होली रखने नहीं दे रहे हैं। आने-जाने का रास्ता भी बंद कर रखा है। पहले भी आरोपियों ने होली में आग लगा दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...