श्रावस्ती, जनवरी 12 -- इकौना। इकौना विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयचन्दपुर कटघरा में मंगलवार से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होगा। आयोजक सूरज तिवारी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेन्ट 13 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। जिसमें प्रति मैच 10ओवरों का कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित शुल्क जमाकर टीमें अपनी इंट्री करा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेन्ट में प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...