पटना, नवम्बर 18 -- राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में मचा कलह अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। परिवार से पहले से ही निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप अपनी बहन रोहिणी आचार्या के साथ हुई बदसलूकी पर पहले से ही आगबबूला हैं। वो जयचंदों को जमीन में गाड़ने तक कि बात कह चुके हैं अब तेजप्रताप यादव ने फिर जयचंदों का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें इसका अंजाम भुगताना होगा। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, 'हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे, जयचंदो को इस दुर्व्यवहार का परिणाम जरूर चुकाना पड़ेगा!'' तेजप्रताप यादव ने एक्स पर आगे यह भी लिखा, 'हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार जयचंदों द्वारा किया गया, इस घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के ...