महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली के मुड़ेरी ढाला पहलवान दास बाबा स्थान पर कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। कलश यात्रा स्थान परिसर से शुरू होकर महराजगंज टोला, सुभाष चौक होते हुए बैकुंठी घाट तक पहुंची। यहां विधि विधान पूर्वक कलश में जल भरा गया। पुनः श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश जल लेकर सुभाष चौक, ढोढिला, महराजगंज टोला होते हुए यज्ञ स्थल पहलवान दास बाबा स्थान पहुंचीं, जहां वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ कलश स्थापित किया गया। ग्रामीणों के सौजन्य से आयोजित इस महायज्ञ में बारोहिया ढाला की आदर्श लीला मंडली द्वारा प्रभु की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। दिन में कथा वाचक आचार्य राधेश्याम द्वारा प्रवचन होगा। संचालक राम नगीना गौड़, रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान कन्हैया, पूर्...