लखीमपुरखीरी, जून 28 -- जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चन्द्र शनिवार को मोहम्मदी ब्लाक की न्याय पंचायत मूडागालिब के गांव रायपुर में प्रवचन करेंगे। जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह व मीडिया प्रभारी मनोज त्रिवेदी ने बताया कि सतीश चन्द्र जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज का नवीन संदेश लेकर आ रहे हैं। वह जिले में चार जगह अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम करेंगे । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उपदेशक का 28 जून को 11 बजे से उनका प्रवचन होगा। 29 जून को ईसानगर ब्लाक के राजापुर में, 30 जून को रमियाबेहड ब्लाक के सटहारा में, एक जुलाई को बिजुआ ब्लाक के मूडासवारान में कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...