अलीगढ़, सितम्बर 9 -- नगर निगम ने सोमवार को जयगंज व जीवनगढ़ में भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटवाया। जीवनगढ़ व जयगंज में कई पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। कई स्थानों पर लोगों ने अतिक्रमण का विरोध किया, लेकिन पुलिस के सामने एक नहीं चली। अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। नगर निगम ने सासनी गेट से फूल चौराहे तक अतिक्रमण हटवाया। सोमवार को अतिक्रमण हटाने की भनक लगने पर जयगंज में अधिकांश दुकानें बंद हो गई। दुकानदार दुकान बंद कर चले गए। नालों पर बनाए गए पक्के स्लैब, सड़क पर डाली गई टीनशेड, तख्त व अन्य अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया। जयगंज में पहलवान लस्सी पर नगर निगम प्रवर्तन दल की नोकझोंक हुई। व्यापारी ने कहा कि अतिक्रमण नहीं होने के बाद भी नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। जबकि प्रवर्तन दल ने कहा कि नाले पर अतिक्रमण के कारण पक्के निर्माण...