मुंगेर, सितम्बर 12 -- असरगंज, निज संवाददाता। सजुआ पैक्स अध्यक्ष जयकिशोर यादव की संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर प्रखंड क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौत की सूचना पर मृतक के पैतृक आवास सजुआ गांव से उसके परिवार के सभी सदस्य रोते बिलखते मासूमगंज बाजार स्थित आवास पर पहुंचे । मृतक के बड़े भाई तनिकलाल यादव, उनकी पत्नी एवं छोटे भाई की पत्नी एवं सबसे बड़े भाई के पुत्र सहित परिवार के सभी सदस्य के रोने धोने से माहौल काफी गमगीन हो गया। मृतक पैक्स अध्यक्ष काफी मिलनसार स्वभाव एवं धार्मिक प्रवृत्ति के थे। वह तीसरी बार लगातार पैक्स अध्यक्ष बने थे। मृतक अविवाहित था। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी, रोहित चौधरी, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौतम पटेल, राजद नेता मंटू यादव, संजय यादव, शंकर यादव, मुखिया धर्मेंद्र मांझी, पूर्व ...