फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- फिरोजाबाद,। गणपति महोत्सव में शहर में हर तरफ भक्ति धुन सुनाई दे रही है। शहर की पॉश कॉलोनियों से लेकर गली-मोहल्लों तक गूंज रहे हैं विघ्न हर्ता भगवान गणेश के जयकारे। सुबह शाम होने वाली पूजा अर्चना में भक्तजन उमड़ रहे हैं तो समृद्धि के साथ विवेक एवं ज्ञान की कामना कर रहे हैं। देर शाम तक भजनों की गूंज गणेश पांडाल में सुनाई देती है तो रात्रि में होने वाली आरती में बड़ी संख्या में पुरुष भी शामिल होकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं। फिरोजाबाद में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में दर्जनों स्थानों पर भगवान गणेश के भव्य पांडाल सजे हुए हैं तो इन पांडाल में उमड़ रही है भक्तजनों की भीड़। शहर की पॉश कॉलोनियों में भी गणपति महोत्सव की गूंज सुनाई दे रही है। आर्किड ग्रीन में सुबह शाम भक्तजन भगवान गणपति की पूजा कर...