प्रयागराज, सितम्बर 27 -- शारदीय नवरात्र के छठवें दिन शक्तिपीठ मंदिरों का परिसर मां भगवती के दर्शन-पूजन के साथ भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से सराबोर रहा। मुट्ठीगंज स्थित कालीबाड़ी में मां दुर्गा और काली का शृंगार सुबह पुजारी कौशिक ने किया तो शाम को दूसरे पुजारी भद्राक्षी ने मां को बहुरंगी फूलों से सुसज्जित किया। कालीबाड़ी में शाम सात बजे शृंगार के बाद श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला तेज हुआ और देर रात तक मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मीरापुर स्थित मां ललिता देवी मंदिर के परिसर में 11 ब्राह्मणों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। शाम को आसपास के क्षेत्रों से पहुंची महिलाओं ने परिसर में आयोजित भजन संध्या में ढोल मजीरा की धुन पर भजनों की मोहक प्रस्तुति दी। मां कल्याणी देवी मंदिर के परिसर में कल्याणी महिला मंडली की महिलाओं ने लगातार...