सिद्धार्थ, अक्टूबर 25 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय समेत क्षेत्र के बहेरिया, हजिरवा, दाऊदजोत सहित अन्य गांवों में धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। जिनका गुरुवार की देर शाम भक्तों ने धूमधाम से विसर्जन किया। इस शोभायात्रा के दौरान डीजे पर बजने वाले भक्ति गीतों से वातावरण गूंजायमान रहा। अबीर गुलाल से भक्त सराबोर दिखाई दिए। विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। बुधवार की शाम सभी स्थानों पर हवन- पूजन कार्य पूर्ण हुआ। प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए शुक्रवार सुबह से ही आयोजन समिति के लोग जुट गए। वाहनों को पंडाल पर लाकर माता की चौकी, साउंड व अन्य जरूरी चीजें रखा। लगभग तीन बजे के बाद मां लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश की प्रतिमाओं को रखकर झांकी निकाली। झांकी के पूर्व महिलाओं ने आरती उतार कर विदाई दी। प्...