संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सिख धर्म के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर निकाली जा रही प्रभात फेरी के क्रम में शुक्रवार को गुरुद्वारा से प्रातः 5:00 बजे प्रारंभ हुई। बैंक चौराहा, शुगर मिल क्रॉसिंग होती हुई पालिका मार्केट पहुंची। वहां पर सरदार दलजीत सिंह सरदार त्रिलोचन सिंह पिंटू ने निशान साहब पर माला पहनकर गुरु महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। चाय नाश्ते का प्रसाद वितरण कराया। प्रभात फेरी में संगत द्वारा गुरु के शबद और गुरु के जयकारों से वातावरण को भक्ति मय कर दिया। प्रभात फेरी वहां से चलकर गुरुद्वारा पहुंची अरदास के बाद प्रभात फेरी का समापन हुआ। प्रभात फेरी में सरदार परमजीत सिंह, मनजीत सिंह, गगनदीप सिंह, रविंद्र पाल सिंह, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, राज सिंह, परविंदर सिंह, र...