कानपुर, अक्टूबर 1 -- कानपुर देहात,संवाददाता। नवरात्र के अंतिम दिन बुधवार को देवी मंदिरों में मां सिद्धिदात्री का पूजन कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि रोग शोक कष्ट से निजात के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर माता के जयकारे गूंजते रहे।वहीं अंतिम दिन दुर्गा सप्तशती के पावन मंत्रों के साथ घरों व मंदिरों में हवन कराए गए। जबकि महिलाओं ने देवी रूपी कन्याओं का पूजन कर उनको उपहार देने के साथ भोजन कराकर अपने व्रत तोड़े। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन आदिशक्ति के नवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री के पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा। सुबह से ही मंदिरों में जत्थों में महिलाओं का पहुचना शुरू हो गया था।अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर, ज्योति गांव के मां बगलामुखी मंदिर, कथरी गांव के पौराणिक कात्यायनी देवी मंदिर, मूसानगर के पौराणिक मुक्तेश्वरी मंदिर व लम्हरा ...