लखनऊ, फरवरी 23 -- पहली बार लखनऊ में निकाली गई 700 मीटर लम्बी निशान ध्वजा यात्रा यात्रा में 1501 भक्त लिए हुए थे बसंती ध्वजाएं गाजे बाजे और जयकारों की बीच निकली श्री श्याम निशान ध्वजा यात्रा लखनऊ, संवाददाता। फागोत्सव की बेला में श्याम भक्त रविवार को 700 मीटर (2121 फुट) लम्बी निशान ध्वजा लेकर निकले। गाजे बाजे और श्याम बाबा के जयकारों के बीच इस विशाल ध्वाज के साथ 1501 बसंती निशान ध्वजाएं लिए भक्त जिधर से निकलते पूरा वातावरण श्याम मय हो जाता। करीब एक किलोमीटर तक लम्बी इस यात्रा में भक्त बाबा के एक दिव्य रथ को हाथों से खींच रहे थे। वहीं एक पालकी में भी श्री श्याम बाबा के विग्रह को विराजमान कर कंधों पर लेकर चल रहे थे। बाबा की तमाम महिला भक्त नंगे पैर बाबा के जयकारे लगाते चल रही थी। श्री श्याम बाबा की इस भव्य निशान यात्रा को जो देखता वह भी बाबा ...