हापुड़, मार्च 1 -- अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा गंगा मैया की आरती में भाग लेने के बाद मुक्ति धाम में रात्रि विश्राम करते हुए गंगा मैया की जलधारा को फिर से अविरल और निर्मल बनाने के साथ ही पर्यावरण, जल और नदियों के संरक्षण का संदेश देते हुए अनूपशहर घाट को रवाना हो गई। गंगा मैया की जलधारा को फिर से अविरल और निर्मल बनाने के साथ ही जल, पर्यावरण और नदियों के संरक्षण का संदेश लेकर गंगोत्री धाम से बिहार की राजधानी पटना को जा रही अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा गंगा मैया की आरती में भाग लेने के बाद ब्रजघाट मुक्ति धाम में रात्रि विश्राम कर शुक्रवार की सुबह जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर गंगा घाट को रवाना हो गई। ब्रजघाट तीर्थनगरी के मुख्य मार्गों से होकर अनूपशहर को रवाना हुई यात्रा में शामिल हजारों की भीड़ ने हर हर गंगे के जयकारे लगाए। सनातनी गंगा फाउंडे...