संतकबीरनगर, नवम्बर 2 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा कस्बे में शनिवार को श्याम सलोनी परिवार द्वारा खाटू श्याम की झांकी के साथ ही निशान यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु हाथ में निशान लेकर बखिरा से ख़लीलाबाद तक पैदल चले। रास्ते में श्रद्धालुओ के लिए फलाहार का भी इंतजाम किया गया था। सुबह आठ बजे खाटू श्याम की भव्य झांकी बखिरा कस्बे का भ्रमण करते हुए निकाली गई। झांकी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु हाथों में झंडा लगा हुआ निशान लेकर चल रहे थे। पीले वस्त्र में श्रद्धालुओं के समूह ने कस्बे को भक्ति के माहौल में रंग दिया। भंगेश्वरनाथ शिव मंदिर से शुरू हुई निशान यात्रा पुलिस चौकी, आयुर्वेदिक अस्पताल, अमरडोभा चौराहा, मंगल बाजार, शनिचरा बाजार, सहजनवां तिराहा, इंटर कालेज तिराहा, कोपिया, बघौली से होते ...