अंबेडकर नगर, जून 12 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। लोक दायित्व संगठन की अगुवाई में अयोध्या से बक्सर तक के लिए रघु भूमि से तपोभूमि तक की निकली भव्य राम रथयात्रा का जहांगीरगंज पहुंचने पर हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भगवान राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। संगठन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दुर्गा प्रसाद अस्थाना व रथयात्रा संयोजक/प्रमुख पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली राम रथयात्रा करीब दो दर्जन वाहनों के काफिले व संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जहांगीरगंज, नरियावं व बावली चौक पहुंची जहां हिंदू संगठनों से जुड़े जगदंबा मोदनवाल,अभिनव, आलोक, महेश मोदनवाल, पिंटू, अमरदीप, जितेन्द्र,मंगला, संपतपाल, अंश, यश, रामू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर रथयात्रा क...