कानपुर, सितम्बर 22 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को देवी मंदिरों में आस्था का ज्वार उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर जयकारों के साथ माता का पूजन कर मानौतिया मानी। घरों में घट स्थापित कर लोगों ने व्रत रखे।इस मौके पर घरों व मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पावन मंत्र या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थित:। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: गूंजने से माहौल भक्तिमय रहा। जिले के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजन के थाली के साथ महिलाओं व श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर, मूसानगर के मुक्तेश्वरी देवी मंदिर, कथरी के कात्यायनी देवी स्थित, लाला भगत के कौमारी देवी मंदिर, मंदिर व लमहरा के मां परहुल देवी मंदिर में पर खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ प...