महाराजगंज, जुलाई 13 -- भिटौली। बाबा धाम भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को धर्मपुर से 45 भक्तों का जत्था बाबा का जय-जयकार करते हुए धर्मपुर चौराहे से रवाना हुआ। शिव भक्तों ने गांव में घूम मंदिर में पूजा-अर्चना की। ढोल-नगाड़े की धुन पर परिजनों एवं साथियों ने उनको मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया। बाबा धाम के बाद यह जत्था बासुकीनाथ, कोलकाता, गंगासागर, चित्रकूट, मैहर, वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज, अयोध्या आदि जगहों पर पहुंच पूजन करेगा। कांवड़ियों का जत्था राजेश्वर यादव के नेतृत्व में रवाना हुआ, जिनमें उमाशंकर जायसवाल, राज मंगल यादव, विजय चौधरी, उमेश चौधरी, संजय जायसवाल, विजय गौतम, कैलाश यादव, हरिलाल प्रजापति, घनश्याम चौधरी, अमन चौधरी, चमन चौधरी, मारकंडे चौधरी, सरोज देवी, सरोज चौधरी, उर्मिला देवी, शकुंतला देवी सहित तमाम 45 लोग शामिल हैं...