महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सावन मास के आखिरी सोमवार को हरपुर पकड़ी घिउवहां स्थित बउरहवा बाबा को जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को सिसवा नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों कांवड़ियों का जत्था त्रिवेणी धाम नेपाल के लिए रवाना हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे व बोल-बम के जयघोष से पूरा कस्बा गूंज उठा। त्रिवेणी धाम से जल भरकर पैदल यात्रा कर कांवड़िए सावन मास के आखिरी सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन करेंगे। शनिवार की सुबह सिसवा नगरपालिका सहित कोठीभार, लोहेपार, बरवा द्वारिका, बीजापार, गंगौली, सिसवा खुर्द, सबया, मटियरिया, घिउवहां, शितलापुर, रुदलापुर, चिउटहा, कटहरी, जहदा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों से कांवड़ियों का जत्था ट्रेन, बसों, निजी साधनों व पैदल त्रिवेणी धाम नेपाल के लिए रवाना हुआ। त्रिवेणी धाम से रविवार...