बागपत, जून 19 -- रालोद सुप्रीमो एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बुधवार को खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज में सांसद निधि की 53 लाख की धनराशि से निर्मित बास्केटबाल एवं मल्टीपर्पज स्टेडियम का उद्वघाटन किया। इसके बाद उन्होंने बागपत के क्रीड़ाधिकारी कार्यालय के बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल और तरणताल के जीर्णोद्धार का भी उद्वघाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं के विकास के साथ खिलाड़ियों की परेशानियों को दूर करने का काम कर रही है। वे भी अपनी पूरी सांसद निधि खेल और खिलाड़ियों पर खर्च कर रहे है। जिससे खिलाड़ियों का भविष्य सुधर सके। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय जयंत चौधरी बुधवार की सुबह 10 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से होते हुए बड़ागांव टोल पर पहुंचे। वहां रालोद पदाधिकारियों और क...