मेरठ, दिसम्बर 7 -- केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने रविवार को दिल्ली स्थित आवास पर 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप विजेता जेवलिन थ्रोअर धर्मेंद्र सिंह को सम्मानित किया। धर्मेंद्र सिंह ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए 58.22 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। रोहटा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह रेलवे में वाणिज्य निरीक्षक के पद पर सिटी स्टेशन पर तैनात हैं। जयंत चौधरी ने धर्मेंद्र सिंह को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया और कहा कि वे जूनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर उन्हें भी देश के लिए मेडल लाने के लिए तैयार करें। धर्मेंद्र सिंह ने 2023 में 22वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनिशप में भी गोल्ड मेडल जीता था। धर्मेंद्र ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी अप...