लखनऊ, दिसम्बर 27 -- केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के जन्मदिन के अवसर शनिवार को पर आरएलडी छात्रसभा की ओर से राजधानी स्थित हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना व भंडारा आयोजित किया गया। आरएलडी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए और जयंत चौधरी के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कहा कि जयंत चौधरी का जीवन संघर्ष, सिद्धांत व जनसेवा को समर्पित है। वह सदैव किसानों, युवाओं व छात्रों के हितों के लिए तत्पर रहते हैं। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी शनिवार को 47 साल के हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...