बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। हरियाणा के रोहतक में बुधवार को सर छोटूराम की 145वां जयंती का कार्यक्रम निर्धारित था। यहां मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी थे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयंत चौधरी पहुंचे, जहां उनका रालोद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उसके बाद वाहनों के काफिले के साथ रालोद कार्यकर्ता जयंत चौधरी के साथ रोहतक के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले में जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, ओमबीर ढाका समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...