मेरठ, जुलाई 4 -- राष्ट्रीय लोकदल ने गुरुवार को 8 जुलाई को कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय पर बैठक की। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचेंगे। बैठक के मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा आईआईटी रोपड़ और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि को उन्नत बनाने के लिए अनुबंध किया गया है और एक लैब का उद्घाटन भी किया जाना है। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया कार्यक्रम स्थल पर एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके लिए गांवों से एक हजार किसानों को लाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी। मीडिया प्रभारी सुनील र...